भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई स्थित स्मृति नगर चौकी पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रार्थी प्रमोद साहू की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो पहले से ही आपराधिक मामलों में संलिप्त थे। मॉडल टाउन निवासी पीड़ित ने पुलिस को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को लगभग 4 बजे, जब वे शौच के लिए जा रहे थे, तभी आरोपी उन्हें मारपीट कर लूटपाट करने लगे। आरोपी उनके पास से एक एक्टिवा (नंबर CG 07 CZ 4640), एक रियलमी मोबाइल फोन और अन्य सामान छीनकर भाग गए।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की विवेचना की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों प्रकाश दुर्गे (37), पीन्दु नेताम (19) और नीलकंत धुर्वे (26) को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 309(4), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर के साथ प्र.आर. रामकृष्ण सिन्हा, हरीश सिंह, मोह. अहफाज खान, आर. तुषार कुमार, गोपाल लामा, सविन्दर सिंह और संतोष सोनी का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी :-
- प्रकाश दुर्गे पिता सुभाष धुर्वे, उम्र 37 साल
- पीन्दु नेताम पिता राजधानी नेताम, उम्र 19 साल
- नीलकंत धुर्वे पिता स्व. माखन लाल धुर्वे, उम्र 26 साल