भिलाई। विश्व हिंदू परिषद भिलाई नगर अध्यक्ष राजीव चौबे की अनुशंसा पर विहिप के दुर्ग ज़िला अध्यक्ष अमर चंद सुराना, कार्याध्यक्ष पारस जंघेल, उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल के संयुक्त हस्ताक्षर से बजरंग दल भिलाई नगर के संयोजक का दायित्व रोहित दुबे को सौंपा गया है । रोहित दूबे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल स्वयंसेवक रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सहमंत्री रहे भाजयुमो सुपेला मण्डल में प्रशिक्षण सहप्रमुख तथा युवा मोर्चा सुपेला मण्डल के उपाध्यक्ष रहे।

इनकी नियुक्ति पर आशुतोष तिवारी , रितेश दूबे , मनीष तिवारी , वैभव दिवाकर , पारस साहू , रुद्रकांत साहू , कुणाल राज निर्मलकार , सतनाम सिंह , सूरज यदु ,नवजोत सिंह ,अभिषेक परिहार , प्रवीण यादव , समर पवार ,सुमित दूबे ,आशुतोष चंद्रा और राहुल आदि ने बधाई देते हुए विहिप के अध्यक्ष राजीव चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया है ।


