Bhilai Times

मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के पदयात्रियों के लिए रूट तय: रायपुर की ओर से आने वाले भक्तों और दुर्ग-भिलाई के पदयात्री के लिए अलग-अलग रास्ता… ये सावधानियां भी बरतें; देखिये रूट

मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के पदयात्रियों के लिए रूट तय: रायपुर की ओर से आने वाले भक्तों और दुर्ग-भिलाई के पदयात्री के लिए अलग-अलग रास्ता… ये सावधानियां भी बरतें; देखिये रूट

  • रायपुर की ओर से आने वाले पद यात्री के लिए रूट तय
  • दुर्ग-भिलाई से डोंगरगढ़ जाने वालों के लिए अलग रूट
  • पदयात्री और वाहन चालक से प्रशासन की अपील

दुर्ग-भिलाई। नवरात्री में हर साल पदयात्री दुर्ग जिले से होते हुए राजनांदगाव जिले के मां बम्लेश्वरी माता डोंगरगढ़ पहुँचते है। इसे लेकर दुर्ग पुलिस ने पद यात्रियों के लिए रूट तय कर दिया है। दुर्ग जिला और पुलिस प्रशासन की तरफ से रोशनी व अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा डोगरगढ़ दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट तैयार किया गया है।

रायपुर की ओर से आने वाले पद यात्री के लिए रूट तय
रायपुर की ओर से आने वाले पदयात्रियों के लिये कुम्हारी, चरोदा, डबरापारा से खुर्सीपार रेलवे फाटक होते हुए सेक्टर की ओर जाना होगा। फिर यहां से इक्यूपमेंट चौक, ग्लोब चौक, सेक्टर 9 चौक, एमडी बंगला चौक से जेल तिराहा होते महाराजा चौक, पुलगांव से अंजोरा होते राजनांदगाव जाना होगा।

दुर्ग-भिलाई से डोंगरगढ़ जाने वालों के लिए अलग रूट
पुलिस के अनुसार दुर्ग-भिलाई के पदयात्रियों के लिए अलग से रूट बनाया गया है। ये लोग वाय सेफ ब्रिज से होते हुए मालवीनगर, पटेल चौक से पुलगांव होते हुए अंजोरा से राजनांदगाव तक जा सकेंगे।

पदयात्री ये सावधानी बरतें

  • पदयात्री अपने पीठ पर या बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रिफ्लेक्टिव कपड़े पहने
  • डार्क कलर का कपडा न पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें
  • सड़क के किनारे बांये ओर चलें वाहन चलने वाली सड़क पर न चलें ताकि दुर्घटना से बच सकें
  • देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें
  • प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चलें
  • पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम न करें
  • पदयात्रा मार्ग पर सचेत व चौकन्ना होकर चलें

वाहन चालक इन बातों का रखे ध्यान

  • देर रात यात्रा करने के बचें
  • अधूरी नींद में वाहन न चलाएं
  • वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं
  • शराब व अन्य मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाएं
  • सड़क पर वाहन पार्क न करें
  • रात के समय वाहन डिपर पर चलायें
  • सतर्कतापूर्वक वाहन चलाएं और दुर्घटना से बचें

Related Articles