छत्तीसगढ़ विधानसभा में बवाल: भाजपाई और कोंग्रेसी आपस में भिड़े…अजय चंद्राकर और मंत्री शिव डहरिया में मारपीट होते-होते बची…विधायकों ने रोका; देखिये अपडेट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में दूसरे दिन हंगामा हो गया है। भाजपाई और कांग्रेसी एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आ रहे है। दरहसल सवाल जवाब के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया की बिच नोकझोक की इतनी बढ़ गई की मारपीट होते-होते टली है। विधायकों ने रोका तब जाकर मामला शांत हुआ है।

सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी। इस बीच कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने विपक्ष को चुनौती दे दी। उसके बाद अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल सवाल-जवाब करने लगे। इधर डहरिया भी उनकी तरफ तेजी से बढ़े। बीच में दोनों एक दूसरे से टकराए। हालाकि इस बीच दूसरे विधायक बीच-बचाव करने पहुंच गए।

आपको बता दे की अजय चंद्राकर ने PCC चीफ मोहन मरकाम पर विशेषाधिकार भंग करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि, विधानसभा की अधिसूचना से पहले मोहन मरकाम को कैसे पता चला कि 2 दिसम्बर को बिल पेश होगा। हालाकि इस पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कहा कि वे इस पर अपना फैसला बाद में देंगे। इधर अजय चंद्राकर और शिव डहरिया में तीखी नोकझोक हुई। मारपीट होते होते टल गई है। विपक्ष ने सदन से वाकआउट भी किया है।

Exit mobile version