पाटन के बठेना में बवाल: लड़कों ने रात में मचाया उत्पात…एक गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर, धरने पर बैठे ग्रामीण

पाटन। पाटन के ग्राम बठेना में बवाल हो गया है। देर रात को कुछ आसामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया है। पुलिस गांव में डटी हुई है। विवाद और हंगामा जमकर हो रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात को गांव के ही कुछ लड़कों ने जमकर उत्पात मचाया।

एक घर मे घुसकर लोगों से मारपीट की। इसके अलावा घर के सामान को भी तहस-नहस कर दिया है। पुलिस को जब सुबह सूचना मिली तो पुलिस पहुंची। तब तक ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश था।

गांव वालों ने पुलिस को ही घेर लिया। अभी भी ग्रामीण पुलिस को घेरे हुए हैं। इस मामले में एक ग्रामीण घायल हो गया है। जिसका नाम डोमन धनकर बताया जा रहा है। उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम बठेना में कुछ युवक जो कि आदतन शराब व गांजा का नशा करते हैं। उन लोगों ने शनिवार रात तकरीबन 9 से 10 बजे के बीच गांव के बीच डोमन धनकर के घर घुसकर मारपीट की। जमकर उत्पात मचाया।

उत्पात मचाने वालों में कुछ नाबालिग भी है। मारपीट में डोमन के सिर में गंभीर चोटें आई है। जिसे प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।

ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि जिन युवकों द्वारा मारपीट किया गया है वे हमेशा गांव में डरा धमका कर इसी तरह से मारपीट करते हैं। शराब व गांजा का नशा करते हैं। गांव में शराब व गांजा भी अवैध रूप से बेचते हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

Exit mobile version