38वे राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड 2025: एस. मोहन राव बने NTO, नेटबॉल खेल में निभायेंगे निर्णायक की भूमिका

भिलाई। नेटबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं नेटबॉल दुर्ग जिला सेक्रेटरी एस. मोहन राव को राष्ट्रीय टेक्निकल यूनिट में शामिल किया है। मोहन राव ने जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का किया आभार।

मोहन राव खुद एक युवा तेजतरार खिलाड़ी है। छत्तीसगढ़ के सीनियर राष्ट्रीय स्वर्ण पदक खिलाड़ी एवं सबसे प्रतिष्ठित सर्वोच्च राज्य स्तरीय पुरस्कार – शहीद राजीव पांडे अवॉर्ड भी मिल चूका हैं।

लगातार प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कोच की भूमिका में अपना योगदान दे रहे हैं। यह खेल की स्पर्धा 7 फरवरी से 13 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के देहरादून स्थित कंचनजंगा इनडोर हॉल में महाराजा रा. प्र. सोप कॉलेज में होगी। अतः वे अपनी सेवा प्रदान करने एवं छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व उत्तराखंड में करने 3 फरवरी को दुर्ग जिला से रवाना होंगे।

उनकी इस नियुक्ति पर छःग़ प्रदेश एसोसिएशन की अध्यक्ष मीणा केरकेट्टा एवं महासचिव राजेश राठौर ने शुभकामनाएं दी एवं सभी सदस्य, खिलाड़ियों ने बधाईयां दिया।

Exit mobile version