साहू समाज भिलाई पहुंचा बिरनपुर: अध्यक्ष खेदराम साहू के नेतृत्व में समाज ने भुवनेश्वर साहू के परिजनों को दी आर्थिक मदद… समाज के लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

भिलाई। बीरनपुर साजा में भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या पर आक्रोशित साहू समाज द्वारा विगत दिनों मशाल रैली निकाली गई थी एवं स्वर्गीय भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई थी। रैली में यह तय किया गया था कि बिरनपुर में स्व. भुनेश्वर साहू के परिवार को आर्थिक मदद की जानी है। साहू मित्र सभा भिलाई द्वारा ₹21 हजार की घोषणा की गई थी। समाज द्वारा अलग से सहयोग राशि एकत्रित करने की मुहिम चलाई गई थी जिसमें ₹30 हजार एकत्रित हुए।

शनिवार दिनांक 29 अप्रैल को अध्यक्ष खेद राम साहू, उपाध्यक्ष मंजूषा साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका दानेश्वरी साहू, सलाहकार शिव कुमार साहू एवं निखिलेश साहू सेक्टर 5 इकाई के अध्यक्ष द्वारा स्वर्गीय भुनेश्वर साहू के गांव जाकर स्व. भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गई तथा पीड़ित परिवार को 51 हजार रूपये की सहायता राशि भेंट की गई।

साहू मित्र सभा भिलाई के अध्यक्ष द्वारा पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि समाज सदैव उनके साथ रहेगा। साहू मित्र सभा भिलाई के अध्यक्ष खेद राम साहू के द्वारा प्रशासन से मांग की गई कि स्व.भुनेश्वर साहू के सभी हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए एवं उन पर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाए। “हत्यारों के नाम एवं फोटो सार्वजनिक नहीं किए जाने पर समाज में रोष है। अतः उनके नाम एवं फोटो सार्वजनिक किए जावें।”

Exit mobile version