रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 7 अगस्त बुधवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी। बैठक प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। बुधवार को होने वाली इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। विष्णुदेव सरकार मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को भी लगातार पूरा कर रही है, लिहाजा कल की भी बैठक में कैबिनेट मोदी की गारंटी पर मुहर लगा सकती है।