भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट वर्कर्स यूनियन (BWU) ने बताया क, भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में दूसरे प्लांट से ट्रांसफर होकर आये कर्मचारी काफी परेशानी में है। बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते परेशान कर्मियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता से मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया। कर्मियों ने बताया कि 15 से 16 कर्मचारी अन्य संयंत्रों और माइंस से आपसी सहमति से स्थानांतरण लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र में अगस्त 204 में यहां पदभार ग्रहण किया l आज 6 माह बीत गए है | हमने कई बार बी एस पी के विभिन्न विभागों जैसे कार्मिक विभाग, एच आर आई एस और वेतन अनुभाग में जाकर अपनी पीड़ा बताई, परन्तु समाधान निकालने के बजाय केवल हमे एक विभाग से दूसरे विभाग चक्कर लगवाते रहे।

उज्ज्वल दत्ता ने मामले पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए यूनियन पदाधिकारी मनोज डडसेना को मुख्य महाप्रबंधक एच.आर संदीप माथुर से बात कर समधान निकालने को कहा l दत्ता के निर्देश पर मनोज डडसेना ने मुख्य महाप्रबंधक एच आर के समक्ष कर्मियों का रुका हुआ वेतन व अन्य समन्धित मामले से अवगत कराया। मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सी जी एम एच आर ने पी ओ प्लेट मिल से मामले को हल करने कहा।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले पर एक बार फिर से प्लेट मिल पी से मिल ले | इस पर बी एस पी वर्कर्स यूनियन के विमल कांत पांडे और मनोज डडसेना के नेतृत्व में प्रभावित सभी कर्मचारियों के साथ प्लेट मिल के कार्मिक अधिकारी गिरीश कुमार मडरिया से बात किया l बात करने से पता चला कि उन्होंने 3 दिसंबर 2024 तथा 3 जनवरी 2024 तक दो से तीन बार फाइनेंस में डी के साहू और एच आर आई एस में तुषार रॉय चौधरी को मेल किया था l सी सी में मुख्य महाप्रबंधक एच आर संदीप माथुर सर को भी रखा था l वेतन अनुभाग के अनुरूप मैंने उन्हें सभी पेपर उपलब्ध करा दी थी l अब जवाबदारी उन्हीं का है।
लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी आज 6 माह बीत जाने के बाद भी इन कर्मियों का रुका हुआ वेतन अभी तक नहीं मिल पाया है यहां तक कि इन्हें बोनस भी नहीं मिला है l EL भी इनको नहीं मिला है l एक कर्मचारी का वेतन 4 – 5 महीने से उनके खाते में नहीं आ पा रहा है l इसके पहले बी एस पी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल वेतन अनुभाग के जिम्मेदार अधिकरी डीके साहू से बात किया l उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि उनके तरफ से कोई देरी है उन्होंने कहा कि एच आर आई एस और सी एंड आई टी से बात करें l पर्सनल से बात करिए l
दत्ता ने कहा कि कब तक कर्मचारी अपना काम छोड़कर दफ्तरों के चक्कर लगाते रहेगा l आखिरकार मुख्य महाप्रबंधक एच आर संदीप माथुर के हस्तक्षेप से मामले का समाधान हो पाया l फाइनेंस के अधिकारियों ने भी आस्वस्थ किया है कि अगले माह 15 तारीख तक सभी कर्मचारियों को पेमेंट हो जाएगा। सभी कर्मचारी को उनका रुका हुआ वेतन और बोनस जल्द मिल जाएगा l नियमानुसार EL भी मिल जायेगा | बी एस पी वर्कर्स यूनियन ने सीजीएम एच आर को उनकी तत्परता हेतु आभार व्यक्त किया l अपने लंबित मामले के हाल निकलने पर प्रभावित कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रयास के लिये अध्यक्ष उज्जवल दत्ता , अमित बर्मन, विमल कांत पांडे, मनोज डडसेना, शेख महमूद, राजेश कुमार शुक्ला का आभार व्यक्त किया l