ईमानदारी आज भी जिंदा है: एयरपोर्ट रोड पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल को सड़क पर मिला 45 लाख रुपये से भरा बैग… ईमानदारी से पुलिस थाने में कराया जमा… IG,SP ने की इनाम की घोषणा

रायपुर। रायपुर के एक कांस्टेबल ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। ट्रैफिक पुलिस यदुनंदन साहू को माना रोड में एक लावारिस बैग मिला जिसमें लगभग 45,00,000 रुपए नगद थे। उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर थाने में जमा कराई है। शासकीय कर्मचारी के ईमानदारी की मिसाल है। वही साहू के इस काम के लिए आईजी एसएसपी ने आरक्षक को नगद इनाम देने की घोषणा भी की है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक निलाम्बर सिन्हा सुबह एयरपोर्ट के पास सड़क पर ड्यूटी कर रहे थे। कुछ देर बाद नाश्ता करने एयरपोर्ट से माना कैम्प जा रहे थे।


इसी दौरान एक आदमी मिला, उसने निलाम्बर से कहा कि राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड में एक लावारिस बैग पड़ा है। निलांबर मौके पर पहुंचे तो एक सफेद रंग का बैग मिला। इसके पास के ऑटो वाला खड़ा था। वह बैग से कुछ निकालने की कोशिश में थे लेकिन निलाम्बर को देखकर भाग गया।

जब बैग के करीब निलाम्बर पहुंचे तो देखा कि बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 और 500 के नोट रखे थे। निलाम्बर ने फौरन जानकारी बड़े अफसरों को दी। उसने बैग पुलिस कंट्रोल रूम में लाकर जमा करवाया। चेक करने पर पता चला कि बैग में 45 लाख रुपए हैं।

निलाम्बर ने बताया कि बैग के पास खड़े ऑटो वाले ने इसमें से एक बंडल चोरी किया है, उसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस यह भी तलाश कर रही है, कि आखिर बैग किसका है और इतने रुपए लेकर कोई, कहां जा रहा था। आईजी और एसएसपी ने निलाम्बर सिन्हा को ईनाम देने की घोषणा की है।

Exit mobile version