भिलाई। मोदी सरकार के बजट पर भिलाई निगम के कोसानगर के पार्षद और एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। संदीप ने कहा है कि मोदी सरकार का यह बजट नहीं सिर्फ झूनझूना है। जिसमें बताने के लिए कुछ भी नहीं है। कोरोनाकाल में टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं है। गरीब और महिलाओं के लिए कोई प्रावधान नहीं है। छत्तीसगढ़ के लिए मोदी सरकार ने कोई बड़ा ऐलान नहीं किया। छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने भी कुछ मांग नहीं पाया। कोरोनाकाल में मोदी सरकार के इस बजट में बहुत कुछ हो सकता था लेकिन वैसा कुछ नजर नहीं आया। मोदी सरकार के इस बजट से सबको निराशा हुई। बजट में व्यापारियों, उद्योगपतियों के अलावा युवाओं के लिए भी कोई खास प्रावधान नहीं है। देश की मोदी सरकार सिर्फ जनता से झूठे वादे कर रही है। आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। भाजपाइयों का ये झूठ का सिलसिला ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है।