कवर्धा पहुंचे तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप: साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल…समाज उत्थान में काम करने किया प्रेरित, निर्माण चल रहे तेलघानी का किया निरीक्षण

भिलाई। कवर्धा जिला के ग्राम कल्याणपुर के माता कर्मा मैदान कुरुवा में साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के अतिथि पूर्व संसदीय सचिव डॉ.सियाराम साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, पूर्व विधायक अशोक साहू, जिलाध्यक्ष शीतल साहू, उपाध्यक्ष जिला साहू संघ रामकृष्ण साहू, वरिष्ठ युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ व्यास साहू व जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ चोवाराम साहू थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ कर्मा मंदिर में भक्त मां कर्मा व कृष्ण की पूजा- अर्चना की गई। अतिथियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए उनके उज्ज्वल व सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। अतिथियों ने निर्माणाधीन तेलघानी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version