युवा कांग्रेस चुनाव में महासचिव पद की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे संदीप वोरा…सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर चल रहा धुंआधार कैम्पेन…

रायपुर। प्रदेश में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का संगठन चुनाव चल रहा है। इसकी तैयारियां तमाम प्रत्याशियों द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। जिसमें एक नाम संदीप वोरा का भी नाम शामिल हैं संगठन चुनाव को जीतने के लिए पुरी मेहनत कर रहें है।

छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के चुनाव में महासचिव पद पर संदीप वोरा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। चाहे सोशल मीडिया कैम्पेन की बात हो या फिर जमीनी स्तर पर युवाओं के बीच जाकर प्रचार करने की सभी जगह संदीप वोरा और उनके समर्थकों का ही जलवा नजर आ रहा है। प्रदेश के सभी जिलों एवं विधानसभा से इनके पक्ष में वोटिंग करायी जा रही है। कई प्रत्याशियों का समर्थन संदीप वोरा को प्राप्त हो रहा है।

बता दें कि संदीप वोरा युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रह चुके है। वे कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रह चुके एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व मोतीलाल वोरा के पौते एवं वर्तमान दुर्ग विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा के सुपुत्र है। इनकी कार्यशैली प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रभावित है राहुल गांधी के दिखाए रास्ते पर चल कर ये नई ऊंचाइयों को छू रहे है।
अब देखते है किन-किन युवा चेहरों को संग़ठन का ताज मिलेगा।

Exit mobile version