
- भाजपा भिलाई दिखेगा नया चेहरा
- रायपुर बीजेपी कार्यालय पहुंची संगीता
भिलाई। भिलाई के राजनीती में एक नया चेहरा दिखने वाला है। प्रदेश के बड़े उद्योपति केतन शाह की पत्नी व सिम्प्लैक्स कास्टिंग ग्रुप भिलाई की मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) संगीता केतन शाह भाजपा ज्वाइन करने जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार वे रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन पहुंच चुकी हैं, जहां उनके पार्टी की सदस्यता प्रदान करने संबंधी प्रकिया पूरी की जाएगी। कहा जाए तो औपचारिक पुष्टि ही बाकी है।

बता दें कि भिलाई निवासी केतन शाह प्रदेश के बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं। वहीं उनकी पत्नी संगीता केतन शाह सिम्प्लैक्स कास्टिंग ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को ही स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ उनकी अंतिम बातचीत हो गई थी और उनके बीजेपी प्रवेश की सिर्फ औपचारिकता ही थी, जो आज पूरी होने जा रही है।


