भिलाई। गरीबों के राशन में डाका डाला जा रहा है। कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग के जिला अध्यक्ष अली हुसैन सिद्दीकी ने दुर्ग जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार विगत कोरोना काल से निशुल्क चावल का वितरण दुर्ग जिले के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में किया जा रहा है।
लेकिन अप्रैल माह के चावल का वितरण 1 रुपए प्रति किलो की दर से लिया गया है। जिस पर विगत दो माह पश्चात भी राशन कार्ड धारियों का पैसा वापसी या समायोजन नहीं किया है। उस माह का केंद्र के कोटे का राशन भी वितरण नहीं किया गया है। उन्होंने शिकायत पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है की इसकी जानकारी खाद्य अधिकारियों को भी है लेकिन शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालकों से लेनदेन कर मामले को दबा दिया गया है।