रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16 जून को स्कूल खुलने वाले थे। पर भीषण गर्मी को देखते हुए सीएम बघेल ने गर्मी की 10 दिन बढ़ा दी है। पहले 16 जून को स्कूल खोला जाना था, लेकिन अब उसमे 10 दिन की बढ़ोत्तरी के साथ स्कूल अब 26 जून को खुलेंगे। इधर 16 जून को मनाया जाने वाला शाला प्रवेशोत्सव भी अब 26 जून को आयोजित किया जायेगा। इस संदर्भ में समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने आदेश जारी कर दिया है। प्रवेशोत्सव को लेकर पूर्व में जारी निर्देश ही यथावत रहेंगे।