छुट्टी ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के इन 5 जिलों में 7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, छुट्टी का आदेश हुआ जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अत्यधिक ठण्ड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण बड़ा फैसला लिया गया है। स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रदेश अब तक 5 जिलों में स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है। सरगुजा संभाग के तीन जिलों के अलावा बिलासपुर संभाग के कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर के निर्देश के बाद डीईओ ने ठंड को देखते हुए छुट्टी का आदेश जारी किया है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 7 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। ठंड की वजह से कोरबा जिले में भी छुट्टी का आदेश जारी हो गया है। कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने ठंड को देखते हुए 7 जनवरी तक छुट्टी का आदेश जारी किया है। इसके पहले अंबिकापुर, सूरजपुर और बलरामपुर के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान हो चूका है।

Exit mobile version