भिलाई। छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कारपोरेशन के चेयरमैन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक अरुण वोरा ने आज लगभग एक करोड़ की राशि से निर्मित प्रशासनिक भवन एवं 85 लाख से निर्मित मिनीमाता छात्रावास का साइंस कॉलेज परिसर में लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर स्थित विशाल हॉल का भी अवलोकन किया और गुणवत्ता युक्त निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की ।उन्होंने कहा कि प्रशासनिक भवन के बन जाने से महाविद्यालय के कार्यकलापों को करने में सुविधा होगी, साथ ही मिनीमाता छात्रावास के निर्माण से, वे विद्यार्थी जो दूर क्षेत्रों से आकर पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें यहां महाविद्यालय परिसर में रहकर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी ।
इसके उपरांत विधायक अरुण वोरा ने महाविद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित एक समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ, खेलकूद एवं एनसीसी कैडेट में महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरुष्कृत कर प्रोत्साहन दिया।
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी अभी जीवन के एक महत्वपूर्ण समय में चल रहे हैं ,यह वह निर्णायक समय है, जहां से आपकी भविष्य सुनिश्चित होती है ।आप किस दिशा में जा रहे हैं ,और क्या करना चाहते हैं, इसका निर्धारण यहीं से होता है। इसलिए आप सभी अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पुरजोर तरीके से लग जाए ,आप सभी को मैं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं,साथ ही नव संवत्सर 2079 नवरात्रि के अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं ।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह प्रवक्ता देवेश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा ,आदित्य नारंग, प्राचार्य आर एन सिंह सहित कॉलेज के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।