CG में एक और हादसा: खड़ी ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक युवक की हो गई मौके पर मौत, एक महिला सहित 5 लोग घायल

CG में एक और हादसा: खड़ी ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिले के नेशनल हाईवे 43 के करंगाबहला के पास एक स्कॉर्पियो सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला और बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।