RTE में दाखिले के लिए अब भी मौका: दुर्ग जिले में 5723 में से 1100 सीटें खाली…पहले फेस में सलेक्ट हुए 487 स्टूडेंट्स नहीं आ रहे स्कूल

भिलाई। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे बीपीएल परिवार के मुखिया के लिए एक और मौका है…। आपका बच्चा भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ सकता है। वो भी अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में। क्योंकि ये अधिकार आपको आरटीई से मिलता है। जिससे आप अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ा सकते हैं। दुर्ग जिले में सीटें अब भी खाली है।


– शिक्षा का अधिकार के तहत जिले में संचालित 511 निजी स्कूलों में कुल 5723 सीटें सुरक्षित रखी गई थी।
– इसके पहले चरण के तहत 3530 सीटों में प्रवेश दिया जा चुका है।
– वहीं दूसरे चरण में 1022 को ही पात्र माना गया है।


– यदि दूसरे चरण में चयनित सभी उम्मीदवार स्कूलों में प्रवेश लेते हैं तब भी शिक्षा का अधिकार के तहत रखी गई कुल सीटों में से 1171 सीटें खाली रह जाएंगी।
– 30 अगस्त तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी।
– इसके बाद जो सीटें खाली रह जाएंगी उन्हें सामान्य वर्ग के सीटों में बदला जाएगा और जो बच्चे प्रतीक्षा सूची में हैं उन्हें इसमें प्रवेश दिया जा सकता है।


– शासन के आदेशानुसार प्रथम चरण की सीटें खाली रह जाने के बाद दूसरे चरण के तहत आवेदन मंगाए गए थे।
– 4 को उसकी लॉटरी निकाली गई। इसमें 1022 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।
– जिले में निजी स्कूलों में रखी गई सीटों के लिए दो चरणों में में 11,266 लोगों ने आवेदन किया।


– आवेदन लेने और उसकी स्क्रूटनी के लिए 172 नोडल बनाए गए थे।
– जिला शिक्षा विभाग को कुल आवेदनों में से 166 आवेदन एक-दूसरे से मिलते जुलते मिले।
– दस्तावेजों के अभाव समेत विभिन्न कारणों से 3660 आवेदन रद्द किए गए।


– आवेदन के अभाव में 2386 सीटों का आवंटन नहीं हो सका।
– पहले चरण के तहत 3530 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्कूलों में प्रवेश लिया है।
– कुल चयनित विद्यार्थियों में से 487 प्रवेश लेने के लिए स्कूल नहीं आए।
– 15 विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने के बाद स्कूल छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

लोकसभा निर्वाचन 2024: दुर्ग आबकारी विभाग की बस स्टेशनों...

दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के...

ललित कबाड़ी में Durg Police की Raid: 60 लाख...

जामुल TI और ACCU प्रभारी ने मारी रेड वाहनों को काटकर बनाया जा रहा था कबाड़ मौके पर मिला मैनेजर राकेश मिश्रा 60 लाख रूपए का कबाड़...

CG – बॉयफ्रेंड निकला धोखेबाज: दरवाजे पर आई बारात,...

बॉयफ्रेंड निकला धोखेबाज डेस्क। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सैकड़ों बारातियों और लड़की पक्ष वालों के सामने दूल्हे को उठक-बैठक लगवाई गई. दूल्हे से कान...

CG – पैसे के लिए मां का कत्ल: इलाज...

पैसे के लिए मां का कत्ल क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगांव में एक बुजुर्ग महिला के हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने...

ट्रेंडिंग