रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन से जुड़े केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार की सुबह रायपुर का मरीन ड्राइव हिंट एंड रन से दहल उठा। यहां रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक को टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही अधेड़ की मौत हो गई। उसके बाद कार का ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया। एक हफ्ते में हिट एंड रन का यह दूसरा मामला है। वहीं कार की चपेट में वहां चल रहा एक कुत्ता भी आ गया।
मृतक की पहचान राजकुमार देवांगन, निवासी गुढियारी के रूप में हुई है। पुलिस कार्यवाई पर जुटी हुई है। 4 दिन पहले भी मरीन ड्राइव पर हिट एंड रन मामले में ट्रेवल्स कारोबारी को सड़क पार करने के दौरान रौंद कर फरार अज्ञात वाहन का भी पता अभी तक नही लगा पाई है पुलिस। मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है ।
4 दिन पहले भी मरीन ड्राइव में हिट एंड रन का मामला सामने आया था। आरोपी कार चालक ने युवक को रौंदकर फरार हो गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल कारोबारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को हादसे की सूचना दी। तेलीबांधा पुलिस के अनुसार मृतक रायपुर कारोबारी परिवार से है। युवा ट्रेवल्स कारोबारी ईश्वर पिल्ले मरीन ड्राइव के पास अपनी कार खड़ी कर चाय पीने सड़क क्रास कर रहा था। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने कारोबारी को अपनी चपेट में ले लिया। कार की ठोकर से ईश्वर पिल्ले की मौक पर मौत हो गई।