भिलाई। बीएसपी अपने मेंटेनेंस कार्यों के लिए एकदम पंक्चुअल है। प्रबंधन को पता रहता है कि कब किस रोड, पुल का मेंटेनेंस करना है। इसी बीच सबसे पुरानी मांग सेक्टर-6 पुलिया का मेंटेनेंस किया जा रहा है।
नगर सेवाएं विभाग द्वारा सेक्टर-6 के साईं मंदिर पुल के पास मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को सुरक्षित रूप से कराने के लिए 22 फरवरी यानि आज से 8 मार्च तक इस सड़क को बंद रखा जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि सुरक्षा की दृष्टि से आवागमन के लिए इस सड़क का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
सेक्टर 6 सी मार्केट के पास पुराना पुल काफी जर्जर होने के बाद लंबे समय से नए पुल निर्माण की मांग टाउनशिप वासियों की ओर से उठ रही थी। जिसे देखते हुए प्रबंधन ने नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी।
एजेंसी ने अक्टूबर में निर्माण कार्य शुरू किया, उसके बाद निर्माण कार्य की गति काफी धीमी हो गई। जिसकी वजह से बाजार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मार्केट आने जाने में काफी असुविधा महसूस हो रही है। रात के समय वहां अंधेरा रहने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। बताया गया कि गर्डर राउरकेला से आना था इसलिए निर्माण कार्य धीमा हो गया था। अब मेंटेनेंस का कार्य दोबारा शुरू कर दिया है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।