क्षेत्रीय स्तरीय कबड्‌डी के लिए अरजपुरी और खैरकट्टा की छात्राओं का चयन

बालोद। अरजपुरी एवं खैरकट्टा की बालिकाओं का चयन खैरागढ़ व राजनांदगांव में होने वाले क्षेत्रीय स्तरीय कबड्डी के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता खैरागढ़ में दो अगस्त को होगी, जिसमें 14 वर्ष बालिका कबड्डी के लिए इंदु पिता केशवराम एवं हुमेश्वरी पिता पुसुराम का चयन हुआ है। दोनों शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरकट्टा की छात्रा हैं।

राजनांदगांव में क्षेत्रीय स्तर पर कबड्‌डी स्पर्धा 6 अगस्त को होगी। इसमें 17 वर्ष बालिका कबड्डी के लिए यामिनी पिता रमेश कुमार का चयन हुआ है। यामिनी शासकीय उमावि अरजपुरी की छात्रा हैं। इस खिलाड़ियों का चयन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर क्षेत्रीय खेल के लिए हुआ है।

Exit mobile version