रिश्वत कांड में सीनियर IAS गिरफ्तार: निगम का बिल पास करवाने के लिए थे पैसे, ACB ने किया अरेस्ट

Senior IAS arrested in bribery scandal

पंचकूला। हरियाणा कौशल विकास निगम रिश्वत कांड में आइएएस विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीजेएम के ज्यूडिशियल कांप्लेक्स सेक्टर-12ए स्थित निवास पर दहिया को पेश किया और वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हरियाणा के सीनियर आइएएस अधिकारी विजय दहिया पर आरोप हैं कि उन्होंने निगम में बिल पास करने की एवज में रिश्वत ली है। दहिया के मामले में हरियाणा सरकार ने एसीबी से जानकारी मांगी है। सरकार की ओर से एसीबी से यह पूछा गया है कि दहिया के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने से पहले क्या मंजूरी ली गई थी?

दहिया ने एसीबी के आरोपों को बताया था झूठा
दहिया ने भी सरकार को पत्र लिखा है कि जिसमें उन्होंने एसीबी के आरोपों को झूठा बताया था। करनाल के रिंकू मनचंदा ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उनके बिल के भुगतान के 49 लाख रुपये के एवज में मिशन ऑफिस की ओर से रिश्वत मांगी गई है। करनाल यूनिट ने रिश्वत मांगने वाली महिला पूनम चोपड़ा को गिरफ्तार किया था।

एसीबी ने इस मामले में दहिया से की थी पूछताछ, फिर छोड़ा
पूनम ने पूछताछ में दहिया का नाम लिया था। इस मामले में एसीबी ने पूनम से पूछताछ की थी। तब पता चला कि पूनम चोपड़ा कौशल विकास मिशन के चीफ विजय दहिया के संपर्क में है।

एसीबी ने एफआइआर में पूनम चोपड़ा के साथ विजय दहिया को भी नामजद कर लिया था। एसीबी ने इस मामले में दहिया से पूछताछ भी की। इसके बाद दहिया को एसीबी ने छोड़ दिया था। इसके बाद से दहिया अंडरग्राउंड चल रहे थे।

Exit mobile version