वरिष्ठ पत्रकार पंडित राम अवतार शर्मा का निधन, शिवनाथ मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

दुर्ग। वरिष्ठ पत्रकार पंडित राम अवतार शर्मा (70) का निधन सोमवार सुबह 5 बजे हो गया। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थल एमआईजी 722 (शासकीय नवीन स्कूल पद्मनाभपुर ) से शिवनाथ स्थित मुक्तिधाम के लिए सुबह 11 बजे निकलेगी। वे प्रतीक व पूजा के पिता थे। पंडित राम अवतार के निधन पर पत्रकारों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Exit mobile version