CG ब्रेकिंग: वेलेंटाइन डे के दूसरे दिन सनसनीखेज वारदात; 20 साल के प्रेमी ने 40 साल की प्रेमिका की हत्या की, बिरयानी सेंटर में हुआ था प्यार, फिर…

Sensational incident on the second day of Valentine’s Day

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वेलेंटाइन डे के दूसरे दिन ही सनकी 20 वर्षीय प्रेमी ने अपनी 40 वर्षीय प्रेमिका की हत्या कर दी। घटना रायपुर के गुढ़ियारी इलाके की बतायी जा रही है। आरोपी प्रेमी का नाम मोहम्मद सुल्तान बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुल्तान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था, इसी दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से प्रेमिका का गला रेत दिया। मृतिका का नाम इमराना था।

जानकारी के मुताबिक घटना मुर्रा भट्टी लोधिपारा गुढ़ियारी में 40 वर्षीय महिला इमराना की हत्या उसके घर में की गई। मर्डर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रायपुर पुलिस को जांच में पता चला कि इमराना और आरोपी सुलतान राजधानी के एक बिरयानी सेंटर में काम करते थे। इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।

सुलतान ने कुछ रुपये रखने के लिए इमराना को दिए थे। रुपयों को लेकर आज सुबह दोनों में विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सुलतान ने धारदार हथियार से हमला कर गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ गुढ़ियारी थाने में हत्या के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांज में जुट गई है।

Exit mobile version