रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने शिक्षक (Teacher) पर गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की छात्राएं थाने में शिकायत करने पहुंची। छात्राओं ने स्कूल की टीचर पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें छेड़ता है। उनके हाथ को जबरदस्ती पकड़ता है। गंदे तरीके से टच करता है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल ये पूरा मामला जिले के परसा गांव के सरकारी स्कूल का है। इस मामले की शिकायत करने सोमवार देर रात स्कूली छात्राएं पहुंची थीं। उनका कहना था कि टीचर हमसे गंदा व्यवहार करते हैं। हमें गंदे तरीके से छूते हैं। कई छात्रों के साथ ऐसा कर चुके हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्राओं के साथ उनके परिजन और गांव के लोग भी शिकायत करने थाने आए थे।
उधर, शिक्षक भी थाने पहुंचा हुआ था। उसने बताया कि मुझे फंसाया जा रहा है। स्कूल की 2 टीचर मुझे फंसाने में लगे हुए हैं। दोनों मुझे बदनाम करना चाहते हैं। इसलिए बच्चों को बहला-फुसलाकर मेरे खिलाफ शिकायत करवाई जा रही है।टीचर ने कहा कि मैंने डीईओ और प्रिंसिपल को भी इस बारे में बताया है। मैं भी दूसरी ईमानदारी टीचरों की तरह काम कर रहा हूं। ऐसा कुछ नहीं किया है मैंने।