CG – स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने मारा छापा… कमरें से आपत्तिजनक हालत में सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की लड़कियां मिली

CG

कोरबा। कोरबा में पुलिस ने एक होटल और स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दोनों जगह से 7 लड़कियों के साथ 5 पुरूषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पुलिस की गिरफ्त में आयी सभी लड़कियां सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की रहने वाली है।

कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के राज होटल एवं सनराइज स्पा सेंटर में अनैतिक एवं अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी। इसकी सूचना एसपी सिद्धार्थ तिवारी को मिलने पर सीएसपी भूषण एक्का के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं सीएसईबी चौकी के पुलिसकर्मियों की टीम गठित की। उक्त टीम ने राज होटल में छापा मारा। यहां चार महिला और चार पुरुषों को अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

सनराइज स्पा सेंटर में एक महिला और एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। दो अन्य महिला भी संदिग्ध अवस्था में मिले जो पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए।

पूछताछ में पता चला कि लड़कियां सिक्किम, पश्चिम बंगाल एवं रायपुर की है। कोरबा में देह व्यापार में लिप्त थी। सभी लोगों को गिरफ्तार का कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version