छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: लंबे समय से मकान में चल रहा था देहव्यापार… पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई… 4 युवतियों समेत 5 गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामान भी बरामद

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने चार महिलाओं और एक पुरूष को इस मामले में गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को छापेमारी के दौरान काफी आपत्तिजनक सामान भी मिला है।

मामला बिलासपुर के सरकंडा का है। दरअसल सरकंडा पुलिस को लगातार इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, इस सूचना के आधार सीएसपी बिलासपुर ने एक टीम बनाकर बंगाली पारा के एक मकान में छापेमदारी की।

जानकारी के मुताबिक जिश्मफरोशी के अवैध कारोबार का ये पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के बंगाली पारा का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों और देह व्यापार संचालन की जानकारी मिल रही थी। जिस पर बिलासपुर एसपी पारूल माथुर के दिशा निर्देश पर सीएसपी सिविल लाईन और सरकंडा पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई की गयी। बंगाली पारा के बताए ठिकाने पर पुलिस की रेड में मौके से पुलिस की टीम ने आपत्तिजनक सामान के साथ ही 4 लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आये शख्स का नाम दुर्गा प्रसाद सर्वे हैं। पुलिस ने पकड़ाई लड़कियों के मोबाईल फोन जब्त किये हैं, जिसमें से कई बड़े खुलासे हो सकते है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में यहां से लड़कियों को मोटी रकम लेकर ग्राहको के पास सप्लाई किया जाता था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस अवैध कारोबार के सरगना का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि पकड़ी गयी सभी लड़किया लोकल है। जिन्हे देहव्यापार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इस गिरोह में बाहर से कहां-कहां से लड़किया बुलाई जाती थी, और किन ग्राहको के डिमांड पर लड़किया सप्लाई की जाती थी, पुलिस इस पूरे बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही हैं।

Exit mobile version