सेक्स रैकेट का खुलासा: स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस की रेड में 2 महिला समेत 6 लोग अरेस्ट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड में चल रहे अनैतिक देह व्यापार कराने वाले सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. अमरोहा देहात पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका और एक अन्य महिला समेत कुल 6 लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि एक स्पा सेंटर में अवैध देह व्यापार की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी.

अमरोहा के डिप्टी एसपी अभिषेक कुमार ने कहा, एक स्पा सेंटर में अवैध देह व्यापार की सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी. इसी क्रम में 6 लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. अग्रिम विवेचना पुलिस द्वारा जारी है.

पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लाइन के नेतृत्व में थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा स्पा सेन्टर की आड में अनैतिक देह व्यापार कराने वाले सेक्स रैकेट का खुलासा किया. पुलिस ने इस सिलसिले में संचालिका और एक अन्य महिला सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

Exit mobile version