भिलाईनगर। भिलाई के सेक्टर-7 सड़क 12 निवासी छाया पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता लल्लन कुमार यादव का निधन हो गया है। वे भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के महामंत्री व बोल बम समिति के अध्यक्ष थे। ललन यादव 9-10 दिसंबर की रात्रि में घर पर ही थे। तभी अचानक अर्ध रात्रि में उन्हें हार्ट अटैक आया।जिससे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम सस्कार कल 11 दिसंबर दिन सोमवार को मुक्तिधाम रामनगर भिलाई मे परिजनों के आने के बाद किया जायेगा।