शाला प्रवेश उत्सव: लंबी छुट्टियां मनाकर स्कूल लौटे बच्चें… दुर्ग में निगम आयुक्त ने छात्रों का तिलक लगा कर किया स्वागत

दुर्ग। लंबी छुट्टियां मना कर छात्र अब स्कूल लौट रहे है। दुर्ग में शाला प्रवेश उत्सव में दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर भी पहुंचे। आज से स्कूल चले हम अभियान के तहत आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने तिलक लगाकर छात्राओं पुस्तकें प्रदान की और उन्होंने कहा कि, शिक्षा की अमूल्य निधि जीवन भर साथ देती है। उसके बाद बच्चों को मुंह मीठा कर किताबें बांटी जा रही है। 26 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। आपको बता दे कि सभी सरकारी स्कूलों में 26 जून से लेकर 15 जुलाई तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा।

शाला प्रवेश उत्सव पर तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। आज से स्कूल खुल गए हैं। भीषण गर्मी से 10 दिन बढ़ी गर्मियों की छुट्टियां रविवार को समाप्त हो गई हैं। शाला प्रवेशोत्सव के साथ ही बुधवार को नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्कूलों में प्रवेश उत्सव का आयोजन कर नव प्रवेशी बच्चों का आज आदर्श कन्या स्कूल में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा शाला स्टॉप के बीच बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

बच्चों को पाठ्य पुस्तकें और गणवेश का वितरण भी किया गया। सबसे पहले आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। फिर छात्राओं ने वंदना की जिसके बाद स्कूल में सत्र की शुरुआत होने पर बच्चों का शिक्षकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पहले छात्रों को तिलक लगाया गया और किताबें बांटी गई।

Exit mobile version