छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति को सहेजने का प्रयास… महिलाओं को सम्मान के रूप में शान्ता शर्मा भेंट करती हैं ट्रेडिशनल सारी, न्यूयॉर्क की विभा साहू बनी गिफ्ट पाने वाली 15 हजार वीं महिला

भिलाई। समाज सेवी शान्ता शर्मा ने छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति को बचाने एवं पुनः संवर्धन के लिये छत्तीसगढ़ में श्रेष्ठ समाज के लिये सेवा देने वाले बजाज सेवकों को छत्तीसगढ़ के पारम्परिक गहनों और पारम्परिक लुगरा जिसे हिन्दी में साड़ी से सम्मानित कर उन्हें भेंट देती हैं। भेंट देने के इस क्रम में अमेरिकी न्यूयॉर्क की विभा साहू को छत्तीसगढ़ पारम्परिक लुगरा भेंट देने के क्रम में पन्द्रह हजार वीं महिला हुई और सोलह श्रृंगार में टिकली, काजल, ढार, खीनवा, नागमोरी, हस्ली, बन्धा, कतली मोहर, कटनी, ऐंठी, चुढी, सुन्दरी, करधनी, पैरी, बीछीया सम्मानित भेंट दिये। विभा साहू छत्तीसगढ़ी भाषा,बाल कहानी ,लेख, साहित्य और गाने लिखती हैं। उनके लिखे गाने सुपर हिट हुये है।

Exit mobile version