भिलाई। भिलाई शहर एक बार फिर गौरवांवित हुआ है। सेक्टर-4 निवासी शशांक रामरिया ने प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2024 में 972वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शशांक की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे भिलाई में हर्ष का माहौल है।

शशांक की प्रारंभिक शिक्षा डीएसपी स्कूल सेक्टर-4 और डीपीएस रिसाली में हुई। स्कूली शिक्षा के बाद वे दिल्ली जाकर सेल्फ स्टडी के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए। उनकी कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ने उन्हें यह मुकाम दिलाया।
शशांक की माता सुषमा रामरिया एक ग्रहणी हैं और पिता शिव शंकर रामरिया भिलाई इस्पात संयंत्र के मशीन शॉप-I विभाग में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में शशांक अपने परिवार के साथ सेक्टर-4 में निवासरत हैं।
UPSC परीक्षा में सफलता की खबर मिलते ही शशांक को उनके स्कूल, मोहल्ले और शहर भर से बधाइयाँ मिलने लगीं। डीएसपी स्कूल और डीपीएस रिसाली में भी इस उपलब्धि को लेकर छात्रों और शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल रहा। शिक्षकों ने शशांक की लगन, अनुशासन और परिश्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
भिलाईवासियों के लिए यह एक गर्व का क्षण है, जब शहर का एक युवा राष्ट्रीय सेवा में योगदान के लिए आगे बढ़ा है। शशांक रामरिया की यह सफलता न केवल युवाओं को प्रेरित करेगी, बल्कि यह साबित करती है कि समर्पण और आत्मविश्वास के साथ किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।