दुर्ग। शिव जी अर्पण सेवा समिति द्वारा शासकीय रानी लक्ष्मीबाई स्कूल दुर्ग में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों को जूते व मोंजे का वितरण किया गया। दीपावली सभी वर्ग के लिए खुशियां लेकर आती है। इस दिवाली शासकीय स्कूल रानीलक्ष्मी बाई में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दुगना खुशियां लेकर आई है।
यहां पर शिव जी अर्पण सेवा समिति के सदस्यों ने इस दिवाली शाला में पढ़ने वाले 60 बच्चों के लिए उपहार लेकर आए थे। बच्चों को जूते व मोंजे वितरण किया गया। जिसे पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
इस मौके पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिसमे समिति के अध्यक्ष रोहन कुमार मून, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव शशिकांत चौहान, संयुक्त सचिव रोमन सिंह, कोषाध्यक्ष सोनू सिंह, सदस्य अविनाश कुमार चन्द्राकर, टी वरप्रसाद, योगेंद्र राव, योगेश रावत, लोकेश, मीनाक्षी ठाकुर, शैलेष आनंद जांगड़े, साई कापसे, मोनिका ठाकुर, गरिमा टंडन, सीमा चौहान, पूजा रजनाल, नेहा चौधरी, आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे।