स्लम एरिया में बच्चों को बांटे गए कपड़े: शिवा सेवा समिति ने जीत लिया लोगों का दिल, हर सप्ताह करते हैं नेक काम

भिलाई। दुर्ग-भिलाई में इन दिनों शिवा सेवा समिति की चर्चा खूब हो रही है। लोग उनके नेक काम से प्रभावित है। लोग उन्हें लगातार अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। हर मंगलवार को शिवा सेवा समिति द्वारा नेक कार्य किया जाता है। इस मंगलवार को भी समिति के सदस्यों ने जरूरतमंद और गरीबों के बीच पहुंचकर नेक काम किया। समिति के अध्यक्ष एवं एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शिवांग साहू के निर्देशन में शिवा सेवा समिति उपाध्यक्ष चंद्रेश सिंह, संरक्षक तुषार वर्मा के नेतृत्व में डेरा बस्ती में जाकर जरूरतमंद लोगों को कपड़े बांटे गए। बच्चे भी गदगद हो गए। कई बच्चों के बदन में कपड़े तक नहीं थे। उन्हें पहनने के लिए कपड़े मिल गए। वहीं जरूरतमंद लोग भी कपड़े पाकर खुश नजर आए। इस दौरान समिति के सह-सचिव राहुल चौकसे, राहुल जंघेल, विपुल, अविनाश समेत अन्य मौजूद रहें।

Exit mobile version