राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट से झटका ! अश्लील वीडियो मामले में करना होगा सरेंडर, जानिए क्या है पूरा मामला

डेस्क। राखी सावंत को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, साथ ही उन्हें अगले चार हफ़्तों में अंदर निचली अदालत में सरेंडर करने का आदेश दिया। राखी पर उनके पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने निजी और अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा कई इंटरव्यूज में भी राखी ने आदिल और उनकी निजी जिंदगी को लेकर खुलासे किये थे। खुद के साथ हुए धोखे की शिकायत भी पुलिस में की थी।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आदिल दुर्रानी की शिकायत के बाद मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रहा था। लेकिन एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए अग्रिम जमानत की मांग थी। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ़ हो गया है कि एक्ट्रेस को अगले 4 हफ़्तों में सरेंडर करना होगा।

लव स्टोरी दुश्मनी में बदली
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी साल 2022 से 2023 की शुरुआत तक एक दूसरे के साथ रह रहे थे। कई इवेंट, पार्टीज में दोनों को साथ देखा गया। एयरपोर्ट पर रोमांटिक प्रोपोजल, डायमंड रिंग, महंगी कार जैसे तोहफे भी दिए-लिए गये। लेकिन अचानक सब बिगड़ गया जब राखी सावंत आदिल की शिकायत करने मुंबई के पुलिस स्टेशन पहुंच गई। एक्ट्रेस ने आदिल पर उनके पैसे का इस्तेमाल करने, निकाह के बाद उसे छुपाने और दूसरी लड़कियों से अफेयर रखने, एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रेप करने जैसे गंभीर आरोप लगाये थे। इस बीच आदिल के कई निजी वीडियोज भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुए।

करना होगा सरेंडर
निजी वीडियोज वायरल होने के बाद आदिल ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन वीडियोज को शेयर करने वाली खबर को गलत बताया। अब मामला कोर्ट में है और राखी राखी सरेंडर करती हैं या नहीं इसका इंतजार हो रहा है।

Exit mobile version