रायपुर में हैरान करने वाला मामला : बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की डिलीवरी कराकर बच्चे को दफनाया, पीड़िता ने लगाया आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हुई तो 6 महीने में ही बॉयफ्रेंड ने उसकी जबरन डिलीवरी करवा दी। पीड़िता के मुताबिक, बच्चा 10 मिनट तक जिंदा रहा, फिर बॉयफ्रेंड और उसके घर वालों ने मिलकर मासूम को जमीन के अंदर दफना दिया। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेप पीड़िता ने बताया कि लोधी पारा स्टेशन रोड के पास रहने वाले कृष्णा साहू से करीब 1 साल पहले एक शादी में दोस्ती हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। कृष्णा ने वादा किया कि वह उससे शादी करेगा। फिर दोनों खमतराई इलाके में किराए से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे। आरोपी ने धीरे-धीरे युवती को विश्वास में ले लिया। शादी का वादा कर उसने शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वो प्रेग्नेंट हो गई। जब उसने यह बात कृष्णा को बताई तो बच्चे को जन्म देने के लिए वह भी तैयार हो गया, लेकिन 6 महीने बाद आरोपी की बहन पायल ने उसे कहा कि बच्चे का अबॉर्शन करवा लो। फिर शादी कर लेना।

पीड़िता के मुताबिक, नवंबर 2024 में उसे कृष्णा और उसके घर वालों ने देवेंद्र नगर स्थित जुबेस्ता अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिनों तक उसे दर्द की दवा दी गई। फिर उसकी डिलीवरी कराई गई। डिलीवरी के बाद बच्चा 10 मिनट तक जिंदा था। पीड़िता को जब होश आया तो उसने स्टाफ से बच्चे के बारे में पूछा तो उसे पता चला कि आरोपी और उसके परिवार वाले बच्चे को लेकर चले गए हैं।

पीड़िता का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड कृष्णा साहू ने अस्पताल में खुद को उसका भाई बताया था। आरोपी की मां खुद को पीड़िता की मां बताने लगी। आरोपी की बहन भी अस्पताल में मौजूद थी। डिलीवरी के बाद उन्होंने मासूम को कपड़े पर लपेटकर देवेंद्र नगर स्थित मरघट की जमीन पर दफना दिया। इसके बाद सभी घर आ गए। कुछ दिनों बाद आरोपी शादी करने से मुकर गया। फिर वह फरार हो गया।

इस मामले में जुबेस्ता अस्पताल के मैनेजमेंट हेड उग्रसेन नायक ने कहा कि मरीज से जुड़ी डिटेल मिलने के बाद फाइल देखकर कुछ बता पाएंगे। वहीं आरोपी कृष्णा यादव से पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।

SSP से भी शिकायत

इस मामले में पीड़िता ने रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह के पास शिकायत की है, जिसमें मारपीट का जिक्र भी किया गया है। इस मामले को लेकर खमतराई थाना प्रभारी सचिन सिंह का कहना है कि FIR दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी पतासाजी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version