एक्सीडेंट का दिल दहलाने वाला वीडियो! चलते-चलते हवा में उड़ गई कार… बेहद खौफनाक है हादसा… देखिए VIDEO

मल्टीमीडिया डेस्क। कहते हैं कि ‘नजर हटी कि दुर्घटना घटी’. खासकर, अगर आप हाईवे पर गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं, तो काफी सतर्क होकर गाड़ी चलाने की जरूरत है. क्योंकि, यहां कब किसकी गलती से बड़ा हादसा हो जाए, अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. फिलहाल, सोशल मीडिया पर कार हादसे (Car Accident) का एक ऐसा ही भयानक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वायरल क्लिप में देखते ही देखते एक कार के परखच्चे उड़ जाते हैं.

ये वीडियो अमेरिका के किसी शहर का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हाईवे पर कई गाड़ियां तेज रफ्तार में दौड़ रही होती हैं. इसी दौरान एक ट्रक का पहिया ढीला होकर निकल जाता है और सीधे बाएं लेन से गुजर रही एक कार से जा टकराता है. इसके बाद जो कुछ भी होता है, उसे देखकर नेटिजन्स सहम गए हैं. टायर से टकराते ही गाड़ी किसी एक्शन फिल्म की सीन की तरह हवा में कई फीट ऊपर उछल कर सड़क पर गिरती है. वीडियो शेयर करने वाले के अनुसार, हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया.

यहां देखें, भयानक कार हादसे का वीडियो

इस भयानक कार हादसे के वीडियो को @Anoop_Khatra नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. 29 सेकंड की ये वीडियो क्लिप इंटरनेट पर तहलका मचा रही है. वीडियो को अब तक लगभग दो करोड़ बार देखा जा चुका है, जबकि पोस्ट पर 5 करोड़ से अधिक व्यूज हैं. वहीं, एक लाख से अधिक लाइक्स और 23 हजार से अधिक रिट्वीट हैं. इसके अलावा हजारों लोगों ने कार हादसे को देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है.

एक यूजर ने लिखा है, टायर ने जिस तरह से कार को पीछे से टक्कर मारा, वो बिलो द बेल्ट था. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि ये किसी हॉलीवुड मूवी के सीन जैसा हो गया. एक अन्य यूजर ने लिखा है, वाकई में भयानक एक्सीडेंट. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, कार कैसे हवा में उड़ गई, मैं तो यही देखकर सहम गया.

Exit mobile version