नलघर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जल्द खुलेगी दुकानें: 6 दुकानों को मिली अलॉटमेंट की मंजूरी…जानिए कैसे किरायेदारों को मिलेगा मालिकाना हक; दुर्ग नगर निगम की बढ़ेगी आमदनी

दुर्ग। दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत न्यू बस स्टैंड के सामने जलगृह शॉपिंग कांप्लेक्स के दुकानों का आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्व में राज्य शासन को नीलामी पश्चात दुकानों के आवंटन की स्वीकृति हेतु भेजी जाती थी। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा आवंटन प्रक्रिया का सरलीकरण करने के उद्देश्य से दुकानों का आवंटन का अधिकार कलेक्टर को सौंपे जाने से आवंटन प्रक्रिया में गति आई है।

आपको बात दे कि दुर्ग नगर निगम द्वारा निविदा के तहत दुकान आवंटन हेतु विज्ञप्ति निकाली गई थी। जिसमें अलग-अलग निविदाकारों के द्वारा निविदा में भाग लिया गया। जिसे कलेक्टर दुर्ग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। दुकान आवंटन की स्वीकृति मिलने से करीब 2 करोड रुपए की आय नगर निगम दुर्ग को होगी।

जिन दुकानों के आवंटन की स्वीकृति मिली है उनमे भूतल दुकान क्रमांक 5 मनीष कुमार खत्री 35 लाख 94 हजार 820 रुपए, दुकान क्रमांक 7 लक्ष्मण गणेशानी 35 लाख 21 हजार रुपए, दुकान क्रमांक 9 मनीष दुबे 35 लाख 51 हजार रुपए, दुकान क्रमांक 20 डॉ0 अर्चना 30 लाख रुपए, दुकान क्रमांक 21 सुलक चंद्राकर 30 लाख 5 हजार 11रु और दुकान क्रमांक 22 गीता वर्मा 30 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसे जल्द ही लीज डीड का निष्पादन कर आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इससे नलघर कॉम्प्लेक्स में दुकानें खुलना शुरू हो जाएगी।

किराएदारों के लिए अच्छी खबर
पूर्व से आबंटित नगर निगम से किराए की दुकान लेकर संचालित करने वाले दुकानदारों के लिए भी अच्छी खबर है। 10 % और फ्री होल्ड अभी 6 दुकानों को नही होगा, फ्री होल्ड पुराने दुकानों की होगी। दुकान संचालक अब कलेक्टर गाइड लाइन के अनुरूप संबंधित दुकान की जमीन की 2.1 फीसदी कीमत और 10 साल का एकमुश्त किराया देकर मालिकाना हक प्राप्त कर सकेंगे। राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित फ्री होल्ड स्कीम के तहत यह संभव होगा। इससे न सिर्फ दुकानदारों को फायदा होगा, बल्कि नगर निगम की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।