सिख यूथ सेवा समिति ने मृत्युपरांत कार्यक्रम और लंगर की व्यवस्था की… सड़क हादसे में हुई थी युवती की मौत

रायपुर। सिख यूथ सेवा समिति ने अपने पांच उद्देश्यों में से एक के तहत, हाल ही में सड़क दुर्घटना में मृत पूनम कौर के लिए सुखमनी साहेब जी का पाठ और लंगर की व्यवस्था की। इस निर्णय की जानकारी समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह और उपाध्यक्ष मलकीत सिंह को मिली थी। समिति ने बाबा बुधा जी गुरुद्वारा साहिब कोहका में आज (16/12/24) सुखमनी साहेब जी का पाठ आयोजित किया और उसके बाद गुरु का अटूट लंगर का आयोजन किया गया । यह समिति के द्वारा पहला कार्य था, जिसे पूरी मेहनत और समर्पण से पूरा किया गया। समिति के सदस्य इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रसन्न हैं और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में भी समिति द्वारा दिए गए पांच उद्देश्यों के अनुसार, सिख परिवार के लिए निरंतर सेवा की जाएगी।

Exit mobile version