सिंप्लेक्स कंपनी में बड़ी आग: 3 करोड़ का सामान जलकर खाक…3 से 4 घंटे तक चला आग बुझाने का काम, 13 कर्मियों ने 20 गाड़ी पानी और फोम डालकर आग पर पाया काबू, तस्वीरों में देखिए आग का मंजर

भिलाई। शहर के सबसे बड़े कारखानों में से एक सिंप्लेक्स में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में तकरीबन 3 करोड़ रुपए के आसपास का नुकसान का आंकलन किया गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग तकरीबन बीती रात 2.30 बजे के आसपास लगी है। फिलहाल सिंप्लेक्स में आग का मंजर है। हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है।

पढ़िए पूरा मामला क्या है…
– रात तकरीबन 2.30 बजे के आसपास की घटना
– सिंप्लेक्स कंपनी में आग की सूचना पर पहुंची थी फायर ब्रिगेड की टीम
– 20 गाड़ी पाानी और फोम की मदद से आग पर पाया गया काबू
– 13 अग्निशमन कर्मियों की टीम ने आग को बुझाने में जी-जान लगाया

– 3 करोड़ रुपए के आसपास का सामान जलकर खाक होने का अनुमान
– पुलिस करेगी मामले की जांच, आखिर कैसे लग गई इतनी बड़ी आग
– तीन से चार घंटे लग गए आग को बुझाने में

– अग्निशमन कर्मियों में एफ प्रवीण बारा ,नागेश मारकंडे, पराग भोसले,धर्मेंद्र बंजारे, महेंद्र चंदेल ,प्रवीण सिन्हा ,धनु यादव, घनश्याम यादव, नगर सैनिक जवान
शारदा प्रसाद, हीरामन ,राजू लाल राजेश ,डीवहार शामिले थे

Exit mobile version