‘तोर रद्दा ल बनवा दे ओ दाई’: रायगढ़ में गायक राकेश शर्मा ने सड़क की बदहाली पर बनाया गाना…नवरात्रि में माता के गीत से जोड़ा…सबका ध्यान किया केंद्रित; देखिए वीडियो

  • गायक राकेश शर्मा ने खुद एक्टिंग करते हुए छत्तीसगढ़ी में भक्ति गीत बनाया
  • रायगढ़ के बंजारी माता मंदिर जाने वाली सड़क को ठीक करने के लिए वे माता से गुहार लगा रहे हैं राकेश शर्मा

रायगढ़: छत्तीसगढ़ की सड़कों का बुरा हाल है. जिसका असर प्रदेश की राजनीति में भी पढ़ता दिख रहा हैं. इस बीच रायगढ़ के खराब सड़कों का हाल छत्तीसगढ़िया गायक राकेश शर्मा अपने नए गाने के जरिए बता रहे हैं. रायगढ़ के फेमस सिंगर राकेश शर्मा ने नवरात्रि पर एक छत्तीसगढ़ी गाना बनाया है. जिसमें वे नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को दिखा रहे हैं. उन्होंने बंजारी माता मंदिर के दर्शन के लिए बाधा बन रही खराब सड़कों को दर्शाया है. बंजारी माता मंदिर जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है, जिससे आना-जाना लोगों के लिए कठिन हो गया है.
देखिये वीडियो;

दरअसल नवरात्रि के समय हजारों की संख्या में श्रद्धालु रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग पर स्थित बंजारी माता मंदिर आते हैं. लेकिन खराब सड़क होने के चलते आए दिन एक्सीडेंट और जाम की स्थिति बन जाती है. हालत ये है कि रायगढ़ शहर से बंजारी माता मंदिर तक 17 किलोमीटर का सफर श्रद्धालुओं के लिए ऊबड़-खाबड़ पहाड़ चढ़ने जैसे हो गया है. इसी परेशानी को बताने के लिए सिंगर राकेश शर्मा ने गाना बनाया है. जिसे गुरुवार को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है और अब ये गाना सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

बचपन में साइकिल से जाते थे माता के मंदिर
राकेश शर्मा ने खुद एक्टिंग करते हुए छत्तीसगढ़ी में भक्ति गाना बनाया है. इस गाने में रायगढ़ जिले के बंजारी माता मंदिर जाने वाली सड़क को ठीक करने के लिए वे बंजारी माता से गुहार लगा रहे हैं. अपनी टीम के साथ जर्जर सड़क पर लेटकर वीडियो फिल्माया है. राकेश शर्मा ने एक निजी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि रायगढ़ शहर से कुछ दूर बाहर निकलने पर ही सड़कें खराब मिलती हैं. पहले बंजारी माता मंदिर जाने वाली सड़क बहुत अच्छी थी. हम लोग बचपन में साइकिल से बंजारी माता मंदिर जाते थे. अब तो वहां जाना बहुत मुश्किल हो गया है.
माता का आशीर्वाद लेकर भूल जाते हैं राजनेता

माता का दर्शन कर भूल जाते हैं नेता
सिंगर राकेश शर्मा ने अपने गाने में छत्तीसगढ़ के राजनेताओं पर भी तंज कसा है. उन्होंने बताया कि ‘तोर रद्दा ल बनवा दे ओ दाई.’ यानी ‘माता के पास जाने वाली सड़क को बनवा दो दाई’ के नाम से ये गाना तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसको शूट करने के दौरान भी बहुत दिक्कत आ रही थी, क्योंकि जिस सड़क में जाना है, वहां हजारों भारी वाहन रोजाना चलते हैं. धूल के गुबार से आने-जाने वाले का एक्सीडेंट होते रहता है. राकेश शर्मा ने बंजारी माता से कहा है कि छत्तीसगढ़ के नेताओं को क्या हो गया है? बड़े-बड़े नेता को माता ने बनाया है, माता का आशीर्वाद लेकर माता को राजनेता भूल गए हैं.

छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई
कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछले चार साल से कोई विकास के काम नहीं हुए हैं. बजट केवल नरवा घुरुआ में जा रहा है. ये विकास का नहीं, विनाश की सरकार है. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी के नेता माता के जस गीत को भी राजनीति का हिस्सा बना रहे हैं. माता रानी बीजेपी नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करें. बीजेपी को हिंदुओ के धर्म और आस्था के आड़ में छिपकर ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह छत्तीसगढ़ के जस गीत और माता भक्तों का कहीं न कहीं अपमान है.

जानिए कौन हैं राकेश शर्मा?
राकेश शर्मा सोनी टीवी के इंडियन आइडल फाइनलिस्ट रह चुके हैं. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के प्लेबैक सिंगर हैं. 1996 से भक्ति गाने और अलग-अलग शहर में शो करते आ रहे हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में रोमांटिक सॉन्ग भी गाते हैं. बीजेपी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में सदस्य हैं. हालाकिं, राकेश शर्मा का कहना है कि मैंने इसे राजनीतिक दृष्टि से नहीं बनाया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग जिले में अब तक 7 करोड़ 59 लाख...

दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव अंतर्गत दुर्ग जिले में चुनाव से संबंधित अवैध व्यय को रोकने के लिए पुलिस विभाग, आयकर...

लोकसभा निर्वाचन-2024: श्रमिकों को मतदान के दिन मिलेंगे दो-दो...

दुर्ग। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु नियत मतदान दिवस में कारखाना अधिनियम-1948 तथा छ.ग. दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1958 के अंतर्गत् आने वाले कारखानों/संस्थाओं के...

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को जारी किया सख्त...

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को सर्वेक्षण की आड़ में मतदाताओं का पंजीकरण बंद करने का निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजनीतिक...

अपनी नाव डूबा कर…’: भोजपुरी अभिनेत्री ने आत्महत्या से...

नेशनल डेस्क: अभिनेत्री अन्नपूर्णा, जिन्हें अमृता पांडे के नाम से जाना जाता है उन्होंने 27 अप्रैल को बिहार के भागलपुर में अपने अपार्टमेंट में...

ट्रेंडिंग