अजीबोगरीब मामला: देवर से शादी करने दो भाभी आपस में भिड़ी, बीच सड़क जमकर चले लात-घूंसे, इस वजह से हुआ ये कांड

देवर से शादी करने दो भाभी आपस में भिड़ी

डेस्क। बिहार के नालंदा जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां देवर से शादी करने के लिए दो भाभी आपस में भिड़ गई। इस दौरान दोनों के परिवार वाले भी लड़ाई पर उतारू हो गए। और देखते ही देखते सड़क अखाड़ा बन गई। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की हरेंद्र पासवान नाम के शख्स से उसकी दोनों भाभियां शादी करना चाहती है। इसी बात को लेकर दोनों महिलाओं में विवाद हो गया। जिसमें दोनों के पक्ष के परिवारवाले भी कूद पड़े। और फिर जमकर बीच सड़क पर बवाल हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला हिलसा के मलामा गांव का है। जहां हरेंद्र के बड़े और मझले भाई की पत्नियां उससे शादी करना चाहती हैं। हरेंद्र दोनों का देवर है। दरअसल एक भाई की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं। परिवार वाले भी चाहते हैं कि हरेंद्र की शादी भाई की विधवा पत्नी से करा दी जाए। लेकिन प्रॉपर्टी के चलते दूसरे भाई की पत्नी भी अपने देवर से शादी करने पर अड़ी है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जो देखते-देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस मारपीट में कई लोगों को चोटें भी आई हैं।

बवाल की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद को शांत कराया। हालांकि ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग और समझाने-बुझाने के बाद हरेंद्र की शादी विधवा भाभी से करा दी गई है। दोनों के भाईयों की तीन-तीन संतानें हैं। फिलहाल देवर के लिए दो भाभियों की शादी का विवाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version