छत्तीसगढ़ में आसमानी आफत, दो अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत: पेड़ के नीचे बैठे थे दो युवक, अचानक गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत, वहीं…

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले से एक बुरी खबर भी सामने आई है। यहां पर आंधी तूफान के चलते एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई है। यह पूरी घटना मनेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत सोनवर्षा के कछार पारा की है। बता दें, दोनों मृतक युवक महुआ पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। तभी अचानक तेज आंधी चलने की वजह से पेड़ गिर गया और दोनों की मौत हो गई। दोनों का नाम आशीष टोप्पो और सियोंन टोप्पो बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना रामगढ़ चौकी क्षेत्र की है। जिले में आज सुबह से ही मौसम खराब है और कई इलाकों में रूक-रूककर बारिश भी हो रही है। दोपहर (आज) 12 बजे रामगढ़ निवासी शिवचरण 55 वर्ष अपने बेटे अजीत कुमार और भांजे संतोष कुमार के साथ किसी काम से निकला हुआ था। इस दौरान आकाशीय बिजली उनके उपर गिर गई। घटना में शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बेटे और भांजे को गंभीर हालत में जनकपुर अस्पताल लाया गया। यहां पर दोनों का उपचार जारी है। घटना दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

दूसरी घटना चर्चा थाना क्षेत्र की है। भरहीडीह निवासी आशीष टोप्पो और 17 वर्ष और सियोम टोप्पो 20 वर्ष ग्राम सोनबरसा जंगल में महुआ पेड़ के नीचे बैठे थे। इस दौरान आकाशिय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।

Exit mobile version