युवक ने बीच सड़क पर की गुंडागर्दी, कहने लगा – “मैं DSP का बेटा हूं”
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। DSP का बेटा बताकर बीच सड़क पर गुंडागर्दी करते वीडियो सामनेे आया है। मामला मौदहापारा इलाका का बताया जा रहा है। युवक खुद को डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी का बेटा बता रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में बड़ा सा पत्थर लिये हुए ऑटो की तरफ मारने पर उतारू हैं।
दरअसल, वीडियो में दिखाई दे रहे लड़के का नाम आशुतोष सिंह है और उसका DSP चंद्रप्रकाश से किसी तरह का कोई रिश्ता नहीं है। आशुतोष की मां कॉन्स्टेबल है। आज सुबह आशुतोष सिंह अपनी एक्टिवा से मौदहापारा की ओर निकाला था। इस दौरान उसकी स्कूटी एक ऑटो से टकरा गई। इस बात से आक्रोशित आशुतोष स्कूटी से उतरकर सवारी भरे ऑटो में पत्थर मारने लगा। आसपास के लोगों ने जब उसे ऐसा करने से रोका तो धौंस दिखाते हुये खुद को डीएसपी का लड़का बताने लगा। पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उसे मौदहापारा थाने लाया गया। आरोपी के खिलाफ 151/107,116(3) के तहत कार्रवाई कर SDM न्यायालय पेश किया गया।
बता दें कि ऐसा ही एक वीडियो दुर्ग जिले से भी सामने आया था। यहां पर जब एसपी अभिषेक पल्लव सड़क पर यातायात का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान एक युवक बिना हेल्मेट के उनके सामने आ गया। एसपी ने जब उससे पूछा कि हेल्मेट कहां हैं तो उसने खुद को डीएसपी का बेटा बताकर रौब दिखाने लगा, जिसके बाद एसपी ने लड़के को जमकर फटकार लगाई थी और चालान भी कटवाया था।