छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने की आत्महत्या: पहले काटा खुद का गला… फिर कलाई की नस काट ली… दो साल से थे डिप्रेशन में

CG

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। 54 साल के तुषार शुक्ला ने ब्लेड से खुद का गला कटा और फिर कलाई की नस काट ली। अस्पताल ले जाने से पहले पूर्व डीजीपी के बेटे की मौत हो गयी। घटना भोपाल के कमला नगर की है, जहां छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला का बेटा तुषार शुक्ला रहता था।

भोपाल की कमला नगर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। बताया कि तुषार शुक्ला पिछले दो साल से डिप्रेशन में थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को वह जिंदगी की जंग हार गए।

भोपाल पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड डीजीपी कमलानगर थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में परिवार के साथ रहते हैं। तुषार शादीशुदा थे। उनका एक बेटा भी है। शनिवार शाम उन्होंने पहले हाथ की नस काट ली, लेकिन लगा कि इससे जान नहीं जाएगी तो उन्होंने ब्लेड से गला रेत लिया।

गला कटते ही कमरे में खून फैल गया। पत्नी सौम्या की नजर पड़ी वह चीख पड़ीं। आवाज सुनकर बेटे भी दौड़कर पहुंचा। पत्नी सौम्या और बेटे ने तुषार को लहूलुहान हालत में हेजला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पड़ोसियों ने बताया कि तुषार आध्यात्मिक प्रवत्ति के थे। उनका अधिकांश समय साहित्य और अध्यात्मिक किताबें पढ़ने में बीतता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। यही कारण है कि उन्होंने दो बार पहले भी हाथ की नस काटकर खुदकुशी का प्रयास किया था।

तुषार के पिता मोहन शुक्ला छत्तीसगढ़ के पहले डीजीपी थे। 1 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ गठन के बाद वह डीजीपी बनाए गए और 26 मई 2001 को सेवानिवृत्त हुए। करीब डेढ़ साल उन्होंने छत्तीसीगढ़ पुलिस महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दी। सेवानिवृत्ति के बाद भोपाल के वैशाली नगर में परिवार के साथ रहने लगे।

Exit mobile version