भिलाई. सोनू सूद चैरिटी क्लब के तत्वावधान में भिलाई अस्पताल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष दीक्षा नागदेवे ने किया। शिविर में क्लब के सभी सदस्यों और भिलाई के नागरिकों ने उत्साह से भाग लिया।

सोनू सूद चैरिटी क्लब ने कहा, इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए रक्तदान करना था। “हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए रक्तदान किया था, आइए देश की आज़ादी के दिन हम भी रक्तदान करें,” इस संदेश के साथ इस शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान एक महान कार्य है। इसके माध्यम से कई लोगों की ज़िंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान के इस महायज्ञ में सम्मिलित होकर भिलाई के नागरिकों ने न केवल मानवीयता का परिचय दिया, बल्कि देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व का भी निर्वाह किया। सोनू सूद चैरिटी क्लब ने अपने सदस्यों और भिलाई के निवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस नेक कार्य में अपना सहयोग दिया और इसे सफल बनाने में मदद की।