बालोद. दुर्ग संभाग के बालोद जिले में गश्त में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने तीनों को लाइन अटैच कर दिया है. बता दें कि गुरुर नगर में 9 दुकानों में चोरी के दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है. चोरी की घटना के बाद बालोद एसपी खुद घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

एसपी ने गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आते ही गुरुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक हुसैन सिंह ठाकुर, आरक्षक रोहित कुर्रे, चंद्रेश साहू को लाइन अटैच कर दिया है.