Bhilai Times

बच्चों की इंग्लिश बेहतर करने रिसाली में लगी फ्री क्लासेस: गृहमंत्री साहू ने पहल को सराहा, MIC मेंबर अनूप डे की थपथपाई पीठ, बच्चों को बांटे गए सर्टिफिकेट

बच्चों की इंग्लिश बेहतर करने रिसाली में लगी फ्री क्लासेस: गृहमंत्री साहू ने पहल को सराहा, MIC मेंबर अनूप डे की थपथपाई पीठ, बच्चों को बांटे गए सर्टिफिकेट

भिलाई। बेहतर शिक्षा के संकल्प के साथ रिसाली निगम के एमआईसी मेंबर अनूप डे और उनकी टीम ने शानदार पहल की है। फ्री स्पोकन इंग्लिश के लिए स्पेशल क्लास का आयोजन रिसाली स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित कराई गई। तकरीबन 15 दिनों तक चले इस स्पेशल क्लास में बच्चों की इंग्लिश कैसे बेहतर हो, इसके लिए एक्सपर्ट्स टीचर ने कई टिप्स दिए। इस क्लास के बाद कई बच्चों ने शानदार इंग्लिश बोलना भी सीख गए। क्लास के समापन पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को इसके लिए बधाई दी। वहीं आयोजन के कर्ता-धर्ता एमआईसी मेंबर अनूप डे व उनकी टीम की पीठ थपथपाई।

मंत्री साहू ने कहा, इस तरह की क्लासेस से बच्चे बेहतर शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे। हमारी प्रदेश की सरकार की स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना जबरदस्त हिट हो गई है। डिमांड बढ़ने के कारण प्रदेशभर में स्कूलों की संख्या बढ़ाई गई है। ये अच्छे मैसेज है। लोग अलग-अलग राज्यों मॉडल के रूप में पेश करते हैं। अब छत्तीसगढ़ मॉडल देशभर में प्रसिद्ध हो गया है। अनूप डे और उनकी टीम के बारे में मंत्री साहू ने कहा, आगे भी इस तरह की पहल करते रहें। यही सच्ची जनसेवा है। इस अवसर पर रिसाली मेयर शशि सिन्हा ने कहा, इस पहल की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। फ्री स्पोकन क्लासेस में सेवा दे रहे टीचर्स और बंगाली समाज के सभी पदाधिकारियों का मंत्री के हाथों सम्मान किया गया। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने वालों को बधाई दी गई। मुख्यरूप से एमआईसी सदस्य चंद्रभान ठाकुर, ईश्वरी साहू, सोनिया देवांगन, पार्षद अनिल देशमुख, जमुना ठाकुर, सीमा साहू, प्रिंसिपल पी.रमेश, चंद्रकांत कोरे, जानकी रमैया, प्रेमचन्द साहू, अमन दीप सोढ़ी, देवेंद्र तिवारी, प्रवीण यदु, सुरेंद्र बाघमारे, उबारन टंडन, राजदीप सेन, दीपंकर साहू, हितेश पटेल, राम,राहुल साहू समेत अन्य मौजूद रहें।


Related Articles